ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने दिए निर्देश
 
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लाएं तेजी - श्रीमती तोमर
 
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की।उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों एवं मछली पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में  जिला पंचायत सीईओ ने जिले के ग्रामीण इलाकों के विकास हेतु संचालित निर्माण कार्यों को तेज गति से संचालित करने और नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ ही निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास को  समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त हितग्राहियों को आवास निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ कर प्लिंथ स्तर तक पूर्ण करने प्रेरित करें। साथ ही  लक्ष्य के अनुरूप दैनिक प्रगति में सुधार व भौतिक प्रगति के अनुरूप हितग्राहियों को अगली किस्त तत्काल जारी किये जाने हेतु निर्देश दिए।उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण हेतु सामग्री की उपलब्धता  एवं तकनीकी मार्गदर्शन हेतु  उपअभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है, सभी आपस में समन्वय करते हुए कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास निर्माण हेतु अब तक की वृहद लक्ष्य 55 हजार 366 प्राप्त हुई है। जिसमे से 40 हजार 434 की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने वृहद लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों , कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही  नही होनी चाहिए।
 
उन्होंने बैठक में आवास को गुणवत्ता के साथ 30 मार्च तक , मनरेगा के अंतर्गत90 मानव दिवस सृजन करते हुए प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए । उन्होंने पीएम-जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (च्अज्ळ) के वर्ग हेतु 3040 स्वीकृत आवासो को समय-सीमा मे पूर्ण कराये जाने हेतु जनपद सीईओ को योजनाबद्ध तरीके से शीघ्रता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

जिला पंचायत सीईओ ने मत्स्य विभाग से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली और ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबो को  मछली पालन हेतु लीज पर देने व मत्स्य विभाग की गतिविधि को बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छता के कार्यों को प्रमुखता के साथ करने कहा है। साथ ही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद सीईओ, उपसंचालक मत्स्य विभाग,   एसडीओ आरईएस, सब इंजीनियर, पीओ मनरेगा, विकासखण्ड समन्वयक, समस्त तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook