नवनिर्वाचित सरपंचों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न छूटे हुए सरपंचों का 27 को होगा प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों का अभिमुखीकरण परिचयात्मक कार्यक्रम जिला पंचायत में 17 मार्च से 27 मार्च तक जारी है। इस दौरान उनके कर्तव्य ,अधिकार और अन्य पंचायत विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उप संचालक पंचायत दीप्ति साहू सामने बताया कि अलग-अलग बैच में सरपंचों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिसमें जीपीडीपी, ई ग्राम स्वराज पोर्टल, डी एस सी,पंचायत में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कर, अभिलेख एवं सरपंच पद के कर्तव्य एवं अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिन सरपंचों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम छूट गया है वे 27 मार्च को प्रशिक्षण ले सकते हैं। वे जिला पंचायत पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यकर्म में भाग ले सकते हैं।
Leave A Comment