ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ‘धरोहर’ पत्रिका का प्रथम संस्करण का किया विमोचन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

धरोहरष् पत्रिका के माध्यम से समाज की विभिन्न जनजातियों की परंपरागत पहचान, संस्कृति, रीति रिवाज, तीज तिहार, विशेषतांए और पीढ़ियों की विरासत को सहेजकर रखने का किया गया है प्रयास

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जनजाति समाज प्रमुखों के साथ ष् धरोहर ष् पत्रिका का प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया है। यह पत्रिका जिला प्रशासन के द्वारा प्रकाशित किया गया है।

ष्धरोहरष् पत्रिका के माध्यम से समाज की विभिन्न जनजातियों की परंपरागत पहचान, संस्कृति, रीति रिवाज, तीज तिहार, विशेषतांए और पीढ़ियों की विरासत को सहेजकर रखने का प्रयास किया गया है। 02 अप्रैल 2025 को जिला पुरातत्व संग्रहालय में जिले केजनजाति समाज प्रमुख की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जनजाति समाज की वेशभूषा एवं आभूषण के संबंध में चर्चा उपरांत, सभी समाज प्रमुखों के द्वारा सहमति, सुझाव एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर धरोहर पत्रिका के प्रथम संस्करण में उनकी पारंपरिक वेशभूषा एवं आभूषण संबंधित जानकारी का उल्लेख किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में समाज प्रमुख के सदस्य पद्यश्री श्री जगेश्वर राम, अध्यक्ष बिरहोर समाज, श्री मनकुंवर राम अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा समाज, श्री उमेश प्रधान प्रांताध्यक्ष उरांव समाज, डॉ. बी. एल. भगत, जिलाध्यक्ष, उरांव समाज, श्री अशोक साय, अध्यक्ष कंवर समाज, श्री हरेन्द्र नागदेव, अध्यक्ष नगेसिया समाज, श्री शंकर राम बरला, अध्यक्ष मुण्डा समाज, खैरवार, अगरिया समाज के सदस्य सम्मिलित थे। उक्त विमोचन कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक भी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook