ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने जशपुर में बन रहे मिनी इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 लगभग 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बनाया जा रहा स्टेडियम

बच्चे स्टेडियम में बास्केटबॉल शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस खेल सकेंगे

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सोमवार को जशपुर में 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बन रहे मिनी इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य एजेंसी को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में स्टेडियम का निर्माण कार्य चालू इसके लिए खेल विशेषज्ञों को स्टेडियम का अवलोकन कराए ताकि खिलाड़ियों को खेल संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ीयों को बास्केटबॉल, शतरंज,कैरम, टेबल टेनिस सहित अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।

स्टेडियम बन जाने जशपुर के खिलाड़ीयों को खेल अभ्यास करने में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता श्री प्रफुल्ल नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय, गृह निर्माण मंडल के उप अभियंता श्री आशीष रात्रे और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook