ब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा के तहत महासमुन्द विकासखण्ड के 102 ग्राम पंचायतों में चल रहे है कार्य

 महासमुंद विकासखण्ड में 31 हजार से अधिक मजदूरों को मिल रहा रोजगार,

कार्यस्थल पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया जा रहा है संदेश
 
 
महासमुंद 06 जून 2020/ जिला कलेक्टर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हंै। उन्होने लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीण श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने, कार्यस्थल पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को साबुन एवं सैनिटाईजर से धोने की अपील की है। कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के माध्यम से मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों, ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के उपाय बताए जा रहे है। इसके तहत अधिकारियों द्वारा 12 बिन्दुओं पर दी गई जानकारी का प्रचार किया जा रहा है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से कार्यस्थल पर कोरोना वायरस से बचने के लिए ‘क्या करंे और क्या नहीं’ के संदेश का वाचन किया जा रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से निपटने और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तैयार किया गया 12 बिन्दुओं का जनजागृति संदेश मनरेगा के मजदूरों सहित ग्रामीणों में सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, जिसका प्रभाव यह हो रहा है वे इस संदेश का वाचन शपथ की तरह लेकर कर रहे है। इस संदेश को मजदूरों ने ध्यान से सुनकर अपने प्रतिदिन के कार्यो में शामिल करने की शपथ लेते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook