जिला पंचायत महासमुन्द सामान्य सभा की बैठक 02 मई को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला पंचायत महासमुन्द की सामान्य सभा की बैठक 2 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती मोंगरा पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुन्द करेंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस आलोक द्वारा जारी सूचना में सभी विभाग प्रमुखों को बैठक में अद्यतन विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित रहने एवं संबंधित दस्तावेजों की 30 प्रतियाँ पी.पी.टी. सहित बैठक से तीन दिन पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत विकास निधि 2025-26 कार्य योजना ,15वें वित्त आयोग अंतर्गत वर्ष 2025-26 कार्य योजना एवं अध्यक्ष की सहमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
Leave A Comment