ब्रेकिंग न्यूज़

फोती प्रक्रिया पूरी होते ही श्री लोकनाथ को पुश्तैनी भूमि का अधिकार मिला

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत जिले में नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और जवाबदेह सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल शासन की पहुंच को आमजन तक सुनिश्चित करना है, बल्कि वर्षों से लंबित जनसमस्याओं का समाधान भी सुलभ रूप से प्रदान करना है। इसी क्रम में बसना विकासखंड के ग्राम केवरापाली के निवासी श्री लोकनाथ को फोती प्रक्रिया पूरी होते ही उनकी पुश्तैनी भूमि का अधिकार प्राप्त हुआ।

सुशासन तिहार के प्रथम चरण में श्री लोकनाथ, पिता स्वर्गीय कृष्णप्रसाद, ने ग्राम केवरापाली स्थित 176 हेक्टेयर भूमि के स्वामित्व हेतु आवेदन किया था। यह भूमि पूर्व में उनके पिता श्री कृष्णचंद्र के नाम दर्ज थी। उनके निधन के उपरांत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की भूमि अधिकार योजना के तहत, विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए जमीन को लोकनाथ के नाम स्थानांतरित किया गया।इस पूरी प्रक्रिया में बसना तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर 'फोती' की प्रक्रिया पूरी करवाई — जिसमें भूमि की वास्तविक स्थिति, कब्जा और सीमाएं जांची जाती हैं — और उसके बाद जमीन का सीमांकन कराया गया। फोती प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही श्री लोकनाथ को संबंधित खसरा और बी-वन दस्तावेज विधिवत सौंपे गए।

अपनी पुश्तैनी भूमि का अधिकार प्राप्त होने पर श्री लोकनाथ भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि यह वह क्षण था जिसका उन्हें वर्षों से इंतज़ार था। लंबे समय तक चली प्रतीक्षा और निरंतर प्रयासों के बाद जब उन्हें अपने हक का प्रमाण पत्र मिला, तो उनकी आँखें भर आईं। उन्होंने सरकार की इस पहल के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम न केवल उनके लिए, बल्कि उनके जैसे कई लोगों के लिए आशा की एक नई किरण है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook