ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सीईओ ने कृषि सहकारिता समिति और बैंकों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

किसानों का प्राथमिकता से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के दिए निर्देश

जशपुरनगर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता समिति एवं बैंकों की संयुक्त बैठक लेकर जिले के किसानों का प्राथमिकता से के.सी.सी. बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी खरीफ मौसम में कृषकों को फसल उत्पादन हेतु आवश्यक ऋण वितरण शत-प्रतिशत करने तथा सभी कृषकों को के.सी.सी. योजना से जोड़ने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कृषि विभाग के मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा समिति प्रबंधक से के.सी.सी कार्य में आने वाले समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र ही छुटे हुए शेष कृषकों का के.सी.सी बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। किसानों को धान के बदले अन्य फसल, खाद बीज की व्यवस्था करने तथा धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook