ब्रेकिंग न्यूज़

 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 : कलेक्टर श्री दीपक सोनी मतदान केन्द्रों का दौरा कर ले रहे सभी व्यवस्थाओं का जायजा

शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा मतदान, दोपहर 01 बजे तक 55.59 प्रतिषत् मतदान किया गया दर्ज

सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के तहत आज दूसरे चरण का मतदान जिले के रामानुजनगर व प्रेमनगर विकासखंड के अंतर्गत रामानुजनगर विकासखंड के 172 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रेमनगर के 77 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान मतदान व्यवस्थाओ का जायजा और मतदाताओं के उत्साहवर्धन सहित अन्य पहलुओं से संबंधित जानकारियों के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी सुबह मतदान प्रारंभ होनें के बाद से ही अलग-अलग केंद्रों पर पहुंच जायजा ले रहे हैं। बहरहाल अभी तक मतदान जिले में पूरी तरह से शांति व निर्विघ्न रूप से चल रहा है। कलेक्टर श्री सोनी केंद्रों पर जायजा लेने के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों व बीमार मतदाताओ के लिए व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए कलेक्टर श्री सोनी ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड रामानुजनगर के मतदान केन्द्र परसापारा, कृष्णापुर, देवनगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 19, पस्ता पटपरियापारा, नारायणपुर, सामुदायिक भवन कृष्णपुर, देवनगर मतदान केन्द्र क्रमांक 18, कन्या प्राथमिक शाला रामानुजनगर, डूगूपारा व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर, त्रिपुरेष्वरपुर, हरिजनपारा त्रिपुरेष्वरपुर का दौरा कर निरीक्षण किया।

मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र का किया निरीक्षणः-

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने विकासखण्ड रामानुजनगर के सामग्री संग्रहण केन्द्र पंहुचकर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सामग्री संग्रहण की उचित व्यवस्था करने एवं मतदान दलों के लिए भोजन-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को दुरुस्थ होकर कार्य करने के निर्देष दिये जिससे सामग्री संग्रहण कार्य शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 55.59 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है। अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।

आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-

पंचायत मतदान के द्वितीय चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 55.59 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषांे पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook