ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : बच्चांे के द्वार तक पहुंची शिक्षा, पढ़ाई का नया तरीका पसंद आ रहा है बच्चांे को

 महासमुंद 07 जून : जिले में पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत् जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज के मार्गदर्शन में बागबाहरा विकासखण्ड के उच्च प्राथमिक शाला पचेड़ा की शिक्षिका श्रीमती नेहा दुबे ने पी पी टी के माध्यम से कक्षा सातवीं अंग्रेजी, ममाभाचा के शिक्षक डी बसन्त साव ने कक्षा 6 वीं विज्ञान में पृथक्करण की विभिन्न विधियों को प्रयोगात्मक तरीके से रुचिकर अध्यापन किया उन्होंने आरेख चित्र के माध्यम से दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले उदाहरणों से घर मे करके देखो जैसे होम वर्क देकर सामान्य कक्षा की तरह वर्चुअल क्लास को नवाचारी ढंग से प्रस्तुत किया ।


   विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्चुअल क्लास की छात्रों एवं शिक्षकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त की। बी.आर.सी ने 15 तारीख तक सभी शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ कर विद्यार्थियों तक पहंुचने की योजना बताई। वर्चुअल प्रभारी सुबोध तिवारी ने ऑनलाइन क्लास में आने वाली दिक्कत को दूर कर सभी शिक्षकों के आॅनलाइन क्लास को प्रोत्साहित करने शिक्षकों का संकुल वार ग्रुप तैयार करने की बात कही। विजय शर्मा द्वारा पालकों को एन्ड्राॅयड मोबाईल की उपलब्धता के लिए योजना बनाने व पालकों से सहयोग करने पालक सम्पर्क अभियान चलाने के वर्चुअल तरीकंे पर शिक्षकों को आह्वान किया। वर्चुअल कार्यक्रम का संयोजन ममाभाचा समन्वयक श्री डी.डी. वैष्णव व उनकी शिक्षक टीम ने किया। सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नितिन लहरे द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook