ब्रेकिंग न्यूज़

गर्मी के मौसम में मूंगफली की खेती किसानों के लिए लाभदायक,धान के बदले मूंगफली की फसल से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है किसान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : जशपुर जिले के किसान अब गर्मी के मौसम में खेती से अतिरिक्त आय अर्जित कर अच्छे जीवन यापन कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में दूरस्थ अंचल में निवासरत किसानों और जरूरतमंदों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) योजना के तहत बगीचा विकासखण्ड के ग्राम दुर्गापारा निवासी गुरुनारायण को धान के बदले ग्रीष्मकालीन मूंगफली फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और योजना के तहत 20 किलोग्राम मूंगफली बीज कृषि विभाग से निःशुल्क प्रदाय किया गया है।

किसान गुरुनारायण ने बताया कि उनके पास कुल 3.303 हेक्टर जमीन हैं जिसमें वे खरीफ सीजन में धान की खेती करते हैं तथा रबी सीजन में भी कुछ रकबे में धान की खेती करते हैं। जिससे खेती का खर्चा ज्यादा एवं उत्पादन अपनी इच्छा के अनुरूप नहीं मिल पाता था पानी की खपत भी बहुत ज्यादा होती थी। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रवि रोशन टोप्पो से सम्पर्क करके अब धान के बदले ग्रीष्मकालीन मूंगफली फसल की खेती कर रहे हैं।

कृषि विभाग से उन्हें निःशुल्क राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) योजना के तहत 20 किलोग्राम मूंगफली बीज प्राप्त हुआ और उन्होंने 0.200 हे. रकबे में मूंगफली फसल की खेती किए हैं। गुरु नारायण बताया कि उन्हें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा बीज के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्व खाद एवं दवाई भी दिया गया। जिससे उनको लागत में कमी आयी तथा समय-समय पर उनके खेत का निरीक्षण कर आवश्यक सलाह एवं मार्गदर्शन दिया, जिससे अभी उनकी फसल काफी अच्छी स्थिति में है। किसान ने बताया कि फसल का उपज अच्छा होने एवं अभी वर्तमान में बाजार भाव अच्छा मिलने पर अच्छी आमदनी होने की संभावना है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook