मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 15.36 करोड़ लागत के 11 विकासकार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
13.65 करोड़ लागत के 09 कार्यों का भूमिपूजन एवं 1.70 करोड़ लागत के 02 कार्यों का हुआ लोकार्पण
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के सलियाटोली में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को 15 करोड़ 36 लाख 11 हजार रूपये लागत के 11 विकासकार्यों की सौगात दी। जिसमें उन्होंने 01 करोड़ 70 लाख 34 हजार रूपये की लागत के 02 विकास कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ 65 लाख 77 हजार रूपये की लागत के 09 कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कुनकुरी विधानसभा के अंतर्गत कुनकुरी में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित सद्भाव मंडप एवं ग्राम कुंजारा में 30.34 लाख रुपये की लागत से ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट (2.4 किलो वाट) से स्ट्रीट लाइट स्थापना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही कुंजारा में ही 280 किलो वाट के 1.69 करोड़ रुपये लागत से आन ग्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापना, 2.97 करोड़ रूपये लागत के प्रेमबन्ध (नगरबन्ध) स्टापडेम निर्माण, 2.26 करोड़ रुपये लागत के खिजूरबहार स्टापडेम निर्माण, लोधमा में 01 करोड़ 21 लाख रुपये के लागत से हायर सेकंडरी शाला भवन निर्माण, 25 लाख रुपये लागत से हाउसिंग बोर्ड कालोनी सलियाटोली में सामुदायिक भवन निर्माण, 49.40 लाख रुपये लागत के दाराखरिका, बासनताला, जोरातराई, बनकोम्बो, ढोढ़ीबहार, जामचुआं में सीसी सड़क निर्माण, 20 लाख रुपये लागत से रायकेरा, बनकोम्बो, जोकबहला, बरडांड में अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कुनकुरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय, उपाध्यक्ष श्री बालेश्वर यादव, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, भरत सिंह, कृष्ण कुमार राय, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
Leave A Comment