महासमुंद : दानदाताओं ने जिला चिकित्सालय में बन रहे कोविड-19 के आईसोलेशन वार्ड के लिए उपलब्ध कराएं एयर कंडिश्नर
महासमुंद 09 जून : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों एवं जिले में फंसे प्रवासी श्रमिक एवं नागरिक अपने गृह ग्राम पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते ऐसे लोगों को जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में निर्धारित अवधि के लिए रखा गया हैं, जहां प्रशासन द्वारा उन्हें मूलभूत सामग्री के साथ-साथ उन्हें स्वाास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सरायपाली निवासी श्री मदन लाल अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय श्री गजानन्द अग्रवाल एवं स्वर्गीया श्रीमती कमला देवी अग्रवाल की स्मृति में 1.5 टन का एयर कंडिश्नर एवं सरायपाली अघरिया समाज के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा 02 टन का एयर कंडिश्नर महासमुंद जिले में बनाए जा रहे कोविड-19 के आईसोलेशन वार्ड के लिए दान दिए हैं।
Leave A Comment