महासमुंद : मार्कफेड के संचालक श्री आनंद ने धान के रख-रखाव, बारिश से बचाव के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
महासमुंद 09 जून : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, के प्रबंध संचालक श्री अंकित आनंद के द्वारा जिले का आकस्मिक दौरा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव सहित उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रतिनिधि एवं खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान श्री आनंद ने जिला मुख्यालय स्थित धान संग्रहण केन्द्र तुमाडबरी का निरीक्षण किया। उन्होंने धान के रख-रखाव, बारिश से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आसन्न मानसून से प्रभावित होने की संभावना वाले स्टैग का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया और ऐसे स्टैग के प्राथमिकता के आधार पर उठाव एवं निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संग्रहण केन्द्र के अभिलेखों का निरीक्षण किया और संग्रहण केन्द्र प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि संग्रहण केन्द्र के समस्त दस्तावेजों को अपडेट रखें।
Leave A Comment