ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद (सफलता की कहानी) : रुमेकेल के 60 वर्षीय किसान रायसिंह यादव के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने पहुंचाई राहत

महासमुंद 10 जून : प्रदेश में मानसून पहुंचने के पूर्व ही किसान खेती-बाड़ी की तैयारी करने में लग जाते है। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को मिले प्रोत्साहन राशि ने काफी सहयोग किया है। जिसके कारण किसान खरीफ की तैयारियां उत्सुकता पूर्वक करने में जुट गए हैं। सही समय पर किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् प्रोत्साहन राशि मिलने से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम रुमेकेल के 60 वर्षीय किसान श्री रायसिंह यादव के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना राहत लेकर आया है। उन्होंने बताया कि वे अपने 02 एकड़ खेत पर खरीफ सीजन में धान की फसल लगाए थे, उसके पश्चात् ग्रामीण सेवा सहकारी समिति रायतुम में समर्थन मूल्य पर 29 क्विंटल धान बिक्री किए थे। कोरोना संक्रमण के कारण वे अन्य जगह पर खाली समय में काम करने के लिए भी नहीं जा पा रहे थे। जिसके कारण उन्हें अपने परिवार के खर्च चलाने के लिए आवश्यकता पूरी नहीं हो पा रही थी। उन्हंे पूर्व में बिक्री किए गए समर्थन मूल्य पर धान की राशि का भुगतान प्राप्त हो चुकी थी और उनकी यह राशि भी समाप्त हो चुकी थी। इस दौरान मई माह में उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् बिक्री किए गए धान की राशि 05 हजार रूपए उनके बैंक खातें में प्राप्त हो गई। श्री यादव कहते है कि उक्त राशि सही समय में मिलने से आर्थिक तंगी से सामना करने से बच गए इस कारण वे बहुत खुश हैं। इस पैसे से वे कृषि कार्य के लिए खाद-बीज का उठाव सहकारी समिति के माध्यम से कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook