महासमुंद : स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ’हमर विरासत सिरपुर’ ब्राॅड के नाम से बना रही है सैनेटाईजर
महासमुंद 11जून : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के समय भी नारी शक्ति अलग-अलग स्थान पर अनेक जिम्मेदारियाॅं वहन कर रही है, त्याग और समर्पण के साथ श्रेष्ठता के शिखर पर पहुॅंच रही है। इसी क्रम में महासमुन्द ब्लाॅक के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ’हमर विरासत सिरपुर’ ब्राॅड 600 लीटर हैंड-सेनेटाईजर का निर्माण कर विकासखंड मुख्यालयों में 100-100 लीटर एवं पशु चिकित्सा विभाग को 100 लीटर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा सभी विकासखंडों में क्वारेंटाईन सेंटर तथा सभी आम जन मानस को आसानी से उपलब्ध हो पाए इसलिए वितरित किया जा रहा है। जिससे स्व-सहायता समूहों कि महिलाओं को रोजगार तथा आमजन को कोरोना के वैश्विक महामारी से बचाया जा सके। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से बचाव व रोकथाम के लिए जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री मोतीलाल मालेकर, श्री के. जी., मनोज डीडीएम, नाबार्ड एवं विकासखंड परियोजना प्रबंधक श्री अशोक कुमार यादव के मार्गदर्शन से स्व-सहायता समूह की महिलायें हैंड-सेनेटाईजर का निर्माण कर अपने आजीविका के रूप में अपना रहे है जिससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं में आत्मनिर्भरता आई है।
Leave A Comment