प्राकृतिक आपदा पीड़ित 6 हितग्राही को 24 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 06 हितग्राही जो विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम मानपुर से मृतक दिषांत देवागंन आत्मज जयप्रकाष जाति पनिका की मृत्यु 10 सितम्बर 2019 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसकी पिता जय प्रकाष देवांगन को, ग्राम नेवरा से मृतिका परबतिया पति ललन राम जाति रजवार की मृत्यु 05 अगस्त 2019 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति ललन राम को, ग्राम मानपुर से मृतिका रामपति पति फुलचंद जाति गोंड की मृत्यु 26 जुलाई 2019 को सर्पदंष से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पति फुलचंद को, विकासखण्ड भैयाथान ग्राम धरतीपारा से मृतक मोहन सिंह पिता समयलाल जाति गोंड की मृत्यु 11 अगस्त 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि महेष्वरी को, ग्राम चन्द्रमेढ़ा से मृतक विजय यादव पिता रामप्रसाद जाति बरगाह की मृत्यु 18 सितम्बर 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि श्रीमति सोनामती को, विकासखण्ड प्रतापपुर ग्राम बरबसपुर से मृतक बली सिंह
Leave A Comment