सूरजपुर : संकुल स्तरीय शिक्षक फीडबैक कार्यक्रम गुरू तुझे सलाम कैम्पेन प्रारंभ
संकुलस्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों ने दिया फीडबैक
सूरजपुर 12 जून : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई ’पढ़ई तुंहर दुआर’ ऑनलाइन कार्यक्रम की व्यापक प्रचार-प्रसार और शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों द्वारा इसके नियमित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ’’गुरू तुझे सलाम’’ अभियान 11 से 23 जून तक संचालित किया जा रहा है। इसके लिए राज्य व जिला से अभियान के संबंध में समय-सारणी जारी कर विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसके परिपालन में आज जिले के समस्त संकुलों में शिक्षकों द्वारा दो-दो मिनट का फीडबैक दिए गए लिंक पर ऑनलाइन अपलोड किया गया। इस अभियान के तहत सभी शिक्षक, पालकों से मोबाइल पर संपर्क कर उनसे बच्चों की पढ़ाई की जानकारी लेकर उनके सीखने में आवश्यक सहयोग देने के लिए टिप्स देंगे। यह कार्यक्रम संकुल स्तर से प्रारंभ होकर विकासखंड, जिला व राज्य के विभिन्न स्तरों पर आयोजित होगी जिसमें चयनित शिक्षक, बालक व पालक भाग लेंगे। राज्य व जिला से जारी समय-सारणी के अनुसार शिक्षकों द्वारा संकुल स्तर पर आज ऑनलाइन फीडबैक अपलोड किया गया।


यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए विकासखण्ड स्तर पर 13 जून, जिला स्तर पर 16 जून और राज्य स्तर पर 18 जून को सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित होकर ऑनलाइन फीडबैक अपलोड किया जाएगा। तो वही विद्यार्थियों द्वारा संकुल स्तर पर 13 जून को दोपहर में 1 से 2 बजे तक तथा पालकों के लिए 16 जून को शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित कर दो-दो मिनट का फीडबैक ऑनलाइन लिया जाएगा। कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर से संकुल स्तर तक कोर ग्रुप बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक समूह में अधिकतम 30 लोगों को दो मिनट प्रत्येक के मान से प्रतिभागिता दी जाएगी। शिक्षकों और पालकों के बीच संबंध सुदृढ़ करने व आपसी समन्वय स्थापित करने की दृष्टि से गुरू तुझे सलाम कैम्पेन को लाया गया है। संकुल स्तर से राज्य स्तर तक बच्चों द्वारा उनके प्रेरणा स्त्रोत शिक्षक की आत्मीयता, पढ़ाई के तरीकों व आपसी सहयोग के बारे में दो मिनट की बात को संकुल से लेकर जिलो के कार्यक्रम नोडल अधिकारी ऑनलाइन लिंक पर अपलोड करेंगे। संकुल स्तरीय कार्यक्रम में रामनगर संकुल में हाई स्कूल रामनगर की प्राचार्या श्रीमती सुषमा बखला, संकुल प्रभारी सीमांचल त्रिपाठी, संकुल समन्वयक बिजेंद्रलाल जायसवाल, वरिष्ठ ब्याख्याता सुरेंद्र जायसवाल की उपस्थिति में तो वहीं प्रेमनगर संकुल में पुष्पराज पांडेय की टीम द्वारा संकुल के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों का फीडबैक ऑनलाइन अपलोड किया गया।
Leave A Comment