महासमुंद : किसानों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर में डबल केजव्हील के प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई
महासमुंद 12 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान सहायक अभियंता एवं उप अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनी सड़कें डबल कैजव्हील ट्रैक्टर के चलने से क्षतिग्रस्त हो रही है। इस पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधितों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि वर्षा ऋतु का प्रारम्भ होने को है, कृषकों के द्वारा धान बुआई कार्य के लिए मिट्टी की मताई के लिए कैजव्हील ट्रेक्टर का उपयोग किया जाता है, जिससे डामरीकृत सड़क क्षतिग्रस्त होती है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रैक्टर में कैजव्हील लगाने के प्रतिबंध के लिए जनपद में प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत के सरपंच को केजव्हील ट्रेक्टर के प्रतिबंध के लिए गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने को कहा है।
जिन कृषकों के द्वारा डबल केजव्हील ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है, उसकी सूची पटवारी, सचिव एवं कोटवार के माध्यम से प्राप्त कर ऐसे कृषकों के ट्रैक्टर की डबल केजव्हील के साथ जब्ती कर थाने में नियमानुसार कार्रवाई करें। डबल केजव्हील फेब्रिकेटर्स की सूची विकासखण्ड स्तर पर प्राप्त करें एवं फेब्रिकेटर्स को तत्काल डबल केजव्हील का निर्माण कार्य बंद करने के लिए नोटिस जारी करें। उनके द्वारा पुनः डबल केजव्हील का विक्रय करने पर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Leave A Comment