ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कंटेनमेंट जोन बागबाहरा में शुरू हुई अत्यावश्यक घर पहुँच सेवाएं

सार्वजनिक वितरण प्रणाली(पी डी एस) अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति के लिए दी जा रही घर पहुँच सेवा

ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा से लोगों तक पहुंचाया जा रहा रोजमर्रा के समान

महासमुंद 12 जून : केन्द्र एवं राज्य शासन के गाईड लाईन के अनुसार विभन्न स्थानों में कोरोना पाॅजिटिव प्रकरणों के आधार पर इन स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। इसी के तहत् 04 जून 2020 को 13 कोरोना पाॅजिटिव प्रकरणों के आधार पर नगरपालिका परिषद् बागबाहरा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तथा तीन किलोमीटर की परिधि को चारों ओर से सील किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री भागवत प्रसाद जायसवाल के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद् बागबाहरा के मुख्य मार्ग को भी कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य के आधार पर सील किया गया है। इसके साथ साथ बागबाहरा नगरीय क्षेत्र में लॉक डाउन के समय कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले और घर पर रहते हुए स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। नागरिकों को इस अवधि में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके इसके लिए प्रशासन विशेष प्रयास कर रही हैं।

 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा के मार्गदर्शन में नागरिकों के लिए सर्वप्रथम सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली के अंतर्गत 02 वाहनों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की गई है। ऐसे वाहन पी.डी.एस. प्रणाली के अंतर्गत राशन का वितरण घर पहंुच सेवा देकर कर रहे है। स्थानीय स्तर पर 36 व्यवसायिक संस्थानांे को आवश्यक सामग्रियों की घर पहुँच सेवा के लिए आदेश जारी किया गया है। इन व्यवसायिक संस्थानांे ने मात्र 04 घण्टे में 190 घरों तक अपनी घर पहुँच सेवा के माध्य्ाम से लोगांे को लाभान्वित किया है। इसी के साथ स्थानीय मेडिकल दुकानों, किराना व्यवसायी, सब्जी विक्रेताओं, दूध विक्रेताओं और अन्य सामग्रियों के लिए फुटकर विक्रेताओं को घर पहुँच सेवा प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। 10 किराना व्यवसायी को आदेश के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि रोजमर्रा के किराना समानों के लिए घर पहुँच सेवा प्रदान की जाए।
 
इसके लिए ऐसे दुकानदारों के मोबाइल नंबर आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक किए गए है। इन नम्बरो पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर आवश्यक सामग्री हेतु आर्डर कर सकता है। उनके द्वारा किए गए आॅर्डर की सामग्री आधे घण्टे के भीतर नगरीय क्षेत्र में डिलीवर किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर जय शिव शंकर किराना स्टोर, श्री गुरु नानक प्रोविजन स्टोर, चक्रधारी किराना स्टोर मेन रोड, चक्रधारी किराना स्टोर, चिमनानी किराना स्टोर, अनिल ट्रेडिंग, द्वारिका प्रोविजन स्टोर, परमार किनारा दुकान, चंद्राकर किराना स्टोर, गुणवंत किराना स्टोर ऐसे किराना समान के विक्रेता है जो अपनी सेवाएं दे रहे है।

 घर पहुँच सुविधा के लिए वाहनों का पंजीयन अनुविभागीय कार्यालय राजस्व में किया गया है। इस सुविधा का लाभ आम नागरिक सुबह 08.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक ले सकते है। इस प्रकार की व्यवस्था देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि घर पहॅुचाने के लिए क्रेता से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नही लिया जाए। इसी प्रकार सब्जी क्रय करने के लिए भी घर पहुँच सेवा की व्यवस्था की गई है। सब्जी विक्रेताओं के दूरभाष नंबर सार्वजनिक किए गए है। इन नम्बरो पर सब्जियों की खरीदी हेतु आर्डर किया जा रहा है। सब्जियों की बिक्री के लिए सुबह 08.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में दूध विक्रेता सुबह 05.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक दूध की घर पहँुच सेवा प्रदान कर रहे है। बागबाहरा कंटेन्मेंट जोन के लिए स्थानीय ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स यश जी.डी.एस भी अतिआवश्यक सामग्रियों जैसे मेडिकल दवाइयों से लेकर राशन, सब्जी इत्यादि की घर पहुँच सेवा दे रहा है। इस हेतु कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन सामग्रियों का क्रय कर सकता है। या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से अपना आर्डर दे सकता है।

 स्थानीय स्तर पर सामग्रियों की घर पहुँच सेवा के लिए आॅनलाईन व्यवस्था लोगो को पसंद आ रहा है। यश जी.डी.एस. के संचालक श्री पटेल जी के अनुसार लॉक डाउन में रोज ऑनलाइन आर्डर लिए जा रहे है। आॅर्डर के आधे घण्टे के उपरांत समानों की डिलिवरी दी जा रही है, जिसके लिए क्रेता से कोई भी अतरिक्त शुल्क नही लिया जा रहा है। प्रशासन न केवल आम नागरिकों को रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रहा है अपितु बरसात के मौसम में कृषि कार्यो में जुड़े भाइयो के लिए भी बीज, दवाई इत्यादि की खरीदी हेतु घर पहुच सुविधा प्रदान की गई है। इस हेतु कृषि व्यवसायियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों तक आवश्यक सामग्रियों को घर पहुँच सेवा के माध्यम से प्रदान किया जाए। इसी तरह कृषकांे को कृषि व्यवसायियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए है, जिनसे सम्पर्क कर वो अपना सामान घर तक मंगवा सकते है। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल मंे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले और नागरिकों को उनकी आवश्यक सामग्री घर तक पहुँचा के दी जा सके। व्यापारियांे से अपील की गई है कि वे जो सामग्रियों की घर पहुँच सेवा देना चाहते है वे अपना पंजीयन अनुविभागीय कार्यालय राजस्व में करवा सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook