ब्रेकिंग न्यूज़

जनदर्शन में पहुंचे 50 आवेदकों की समस्याएं सुनीं अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश


द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 50 आवेदकों की समस्याएं, शिकायतें एवं मांगें सुनीं।

जनदर्शन में उपस्थित आवेदकों ने भूमि, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, आवास, विद्युत, रोजगार एवं अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी आवेदनों का बारीकी से अध्ययन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लें तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को अवश्य प्रदान की जाए, ताकि शासन-प्रशासन के प्रति नागरिकों का विश्वास और मजबूत हो।

श्री वैद्य ने कहा कि जनदर्शन आम नागरिकों के लिए अपनी बात सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का माध्यम है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाए 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook