मिट्टी से ईंटों तक का सफर- श्रीनाथ का सपना हुआ साकार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जरूरतमन्द के जीवन की दिशा
कोरिया : कभी कच्चे घर की दीवारों में रिसते पानी से परेशान रहने वाले ग्राम पंचायत चंदहा के किसान श्रीनाथ अब अपने पक्के मकान में मुस्कुराते हुए जीवन का नया अध्याय लिख रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने उनके वर्षों पुराने सपने को साकार कर दिया है। कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत के निवासी श्रीनाथ छोटी कृषि भूमि पर परंपरागत खेती करते हैं और बाकी समय मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पहले वह कच्चे घर में रहते थे, जहाँ बरसात में पानी भर जाता था, आंगन में कीचड़ और सांप-बिच्छू के डर से रातें जागकर गुजरती थीं। बच्चों की सुरक्षा और परिवार की परेशानियों ने हमेशा उनके मन में चिंता पैदा की।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रीनाथ का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वंचित वर्ग में हुआ। योजना के तहत उन्हें एक लाख बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 90 दिन की मजदूरी का भुगतान भी प्राप्त हुआ। दोनों योजनाओं से मिली सहायता के बल पर श्रीनाथ ने अपने हाथों से पक्का घर बनवाया। अब उनका परिवार सुरक्षित, स्वच्छ और सुखद वातावरण में जीवन यापन कर रहा है।
श्रीनाथ गर्व से कहते हैं, श्प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें सिर्फ़ घर नहीं दिया, बल्कि आत्मसम्मान और सुकून से जीने का हक भी दिया है।श् जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र और जरूरतमन्द हितग्राहियों के जीवन में सुरक्षित पक्का आवास उपलब्ध कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment