ब्रेकिंग न्यूज़

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बंशीपुर में बाल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

‘मेरे सपनों का भविष्य’ विषय पर बच्चों ने दिए संदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर की भागीदारी

कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कोरिया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल दिवस पर विकासखंड सोनहत के दूरस्थ ग्राम बंशीपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.एस. रावटे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की थीम ‘मेरे सपनों का भविष्य‘ रखी गई, जिसके माध्यम से बच्चों को अपने अधिकारों, सपनों और भविष्य की दिशा के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।उपस्थित विशेषज्ञों ने बच्चों को बताया कि 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस है, जिन्हें बच्चों से विशेष प्रेम होने के कारण उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और उनके समग्र विकास को समर्पित है।

विद्यालय परिसर में भाषण, नृत्य और खेल-कूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों को महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं सखी वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ तथा जेंडर विशेषज्ञ के अलावा।विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा व सुरक्षित भविष्य हेतु प्रेरित किया।

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook