ब्रेकिंग न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया छ०ग० के द्वारा भारत सरकार की कार्ययोजना अनुसार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना अतंर्गत महिला सशक्तिकरण और बलिकाओं के उज्जवल भविष्य को समर्पित अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एन०एस० रावटे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में बालिकाओं का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि बालिकाएं अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसात्मक घटनाओं से बचा सकें एवं पोषण माह अंतर्गत बालिकाओं को पोषण संबंधित जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, श्रीमति दीपिका पटेल, जेन्डर विशेषज्ञ श्रीमति अनुराधा तिवारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्रीमति पटेल के द्वारा विभाग के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए संचालित सभी योजनाएं जैसे- महिला सशक्तिकरण, सखी वन स्टाप सेन्टर, महिला हेल्पलाईन 181, चाईल्ड लाईन 1098, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, महतारी वंदन योजना, मातृत्व वदन योजना, शक्ति सदन, बाल विवाह प्रतिषेध के बारे में जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके साथ होने वाले घटनाओं का खुल कर विरोध करने का सुक्षाव दिया गया। बताया गया की स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार का सपना तभी सकार होगा जब हम न केवल शरीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होगें। आज के कार्यक्रम में प्रचार्य श्रीमती डॉ० आर0एन0 कच्छप, सहायक प्रचार्य श्रीमती कनकलता पैकरा, अतिथि व्यख्याता श्री विनय कुमार गुप्ता एवं महाविद्यालय के सभी स्टॉप का सहयोग प्राप्त हुआ। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook