ब्रेकिंग न्यूज़

सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर मनाया जाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार देशभर में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक श्सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारीश् थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, उपक्रमों एवं संस्थानों में भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह का उद्देश्य शासन-प्रशासन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

सप्ताह के प्रथम दिवस 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का वाचन कर शपथ लेंगे। प्रतिज्ञा में यह संकल्प लिया जाएगा कि वे अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में ईमानदारी, निष्पक्षता तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे और न तो रिश्वत देंगे, न ही लेंगे।

इस दौरान सतर्कता विषयक जनजागरूकता रैलियाँ, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, विचार गोष्ठियाँ तथा ईमानदारी को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध सजग रहे और राष्ट्र के आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन से शासन-प्रशासन में सुशासन, नैतिक मूल्यों और जनसेवा की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया जाएगा। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook