ब्रेकिंग न्यूज़

 अम्बिकापुर : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी को : जिला एवं सत्र न्यायधीश ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक

 अम्बिकापुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री बी.पी. वर्मा की अध्यक्षता में यहां न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन बैंक अधिकारियों इंश्योरेंस कम्पनी के अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में 8 फरवरी को आयोजित नेशलन लोक आदालत में बैंक प्री-लिटीगेशन, एन.आई.एक्ट एवं मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निराकरण किये जाने हेतु आवश्यक प्रयास करने कहा गया।

 बैठक में स्थायी लोक आदालत के चेयरमेन श्री आनंदराम ढिड़ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे, अधिवक्ता श्री अशोक दुबे, श्री आर.एन0प्रसाद, श्री प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव, श्री विनोद कुमार दुबे, श्री जे.पी. गुप्ता, श्री सतीशचन्द्र मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्री राजन वर्मा, श्रीमती इन्दु हयारण, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के श्री अभिनव अनूप, नगर निगम अम्बिकापुर के श्री सहादेन राम, श्री अभय कुमार वर्मा, बैंक आफ बड़ौदा के श्री संजय साहू, ओरियन्टल बैंक आफ कॉमर्स के सुनील कुमार सहित अन्य बैंक अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook