एनएसएस विशेष शिविर 2025, ग्राम पंचायत बिलई में स्वास्थ्य
जागरूकता और सेवा का सात दिवसीय अभियान शुरू
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। 6 से 12 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह शिविर ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, कृषि नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर संचालित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस: स्वास्थ्य परामर्श शिविर - ग्रामीणों का मिला व्यापक लाभ
शिविर के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम के सहयोग से एक विस्तृत स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों के लिए आँखों की जाँच, रक्त जांच, शुगर परीक्षण, जैसी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाना और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को गाँव-स्तर पर उपलब्ध कराना रहा।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, डॉ. टी. डी. साहू, तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ. साक्षी बजाज उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम ने पूरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में सहयोग दिया। स्थानीय स्तर से शासकीय प्राथमिक शाला बिलई की प्राध्यापिका श्रीमती चंद्रप्रभा साहू, ग्राम पंचायत बिलई की सरपंच श्रीमती नीरा कृष्णा साहू, उपसरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ शिविर की व्यवस्थाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मार्गदर्शन, शिविर स्थल की व्यवस्था, पंजीयन और जन-जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कृषि आधारित प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, युवा प्रेरणा सत्र, नशा मुक्ति जनजागरण जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, बल्कि ग्राम पंचायत बिलई के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

Leave A Comment