12 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप, सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के 250 पदों पर भर्ती
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए बेमेतरा जिले के युवाओं को एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 12 नवंबर 2025, दिन बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक कार्यालय परिसर, कक्ष क्रमांक 65 में आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विस, कोहका, भिलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद तथा सिक्योरिटी सुपरवाइज़र के 50 पद हेतु भर्ती की जाएगी।
सिक्योरिटी गार्ड: योग्यता - 10वीं/12वीं, वेतनमान - ₹10,000 से ₹15,000, आयु सीमा - 22 से 45 वर्ष सिक्योरिटी सुपरवाइजर: योग्यता - 12वीं, वेतनमान - ₹12,000 से ₹17,000, आयु सीमा - 22 से 45 वर्ष ये पद रायपुर एवं दुर्ग जिले के लिए नियोजित हैं।
जिला रोजगार कार्यालय अभ्यर्थियों और निजी संस्थान के नियोक्ताओं के बीच सीधा मंच प्रदान करता है। नियुक्ति पूर्णतः निजी क्षेत्र के संस्थानों हेतु होगी। पद, कार्य, वेतनमान एवं अन्य जानकारी कैंप में उपस्थित नियोक्ता या उनके प्रतिनिधि से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार अपने रोजगार पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्रों के साथ 12 नवंबर 2025 को निर्धारित समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में उपस्थित हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।


.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

Leave A Comment