विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में विधिक साक्षरता रैली, जागरूकता शिविर, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा संचालित ष्स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेण्डर वर्ष 2025-26′ के अनुसार 09 नवम्बर 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश, श्रीमती सरोज नन्द दास के मार्गदर्शन में व श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में 01 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक विधिक सेवा सप्ताह के रूप में विभिन्न स्कूलों में विधिक जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है, जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल सिंघौरी, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बेमेतरा, शासकीय हाई स्कूल देवरी (बेरला), शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बेमेतरा तथा तहसील साजा स्थित शासकीय हाई स्कूल परसबोड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुवरतला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, माटरा में विभिन्न विषयों जैसे- बालश्रम, बचपन सुरक्षित जीवन सुनिश्चित, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बुजुर्गों का सहारा कानून का किनारा, जंगल जमीन और न्याय आदि विषयों पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त शिविर कार्यक्रम में सुश्री श्रुति साहू, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा, कु. सार्विका चतुर्वेदी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा, श्री तुषार बरीक, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश, बेमेतरा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इनके द्वारा छात्र-छात्राओं को सरल शब्दों में कानून की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों को मोबाईल अवेयरनेस, चाइल्ड ट्रैफिकिंग के संबंध में जागरूक किया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मोटर दुघर्टना, पॉक्सो एक्ट, सायबर काइम एवं बाल विवाह विषय पर आधारित लघु फिल्म भी छात्र-छात्राओं को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु दिखाया गया। शासकीय हाई स्कूल, देवरी (बेरला) व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुवरतला (साजा) के छात्र-छात्राओं द्वारा विधिक साक्षरता रैली निकालकर आमजन को भी जागरूक किया गया। स्कूलों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे रंगोली, चित्रकला व नृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम वितरण किया गया। न्याय को घर-घर पहुँचाने हेतु अधिकार मित्रों के द्वारा डोर-टू-डोर शिविर के माध्यम से आमजनों तक निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह हेतु व्यापक प्रचार व प्रसार किया जा रहा है।


.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

Leave A Comment