ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि महाविद्यालय बिलई में एनएसएस विशेष शिविर के पांचवें दिन साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

युवाओं व ग्रामीणों को बनाया गया डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक

बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के तत्वावधान में संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के पाँचवें दिन साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेमेतरा पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों एवं युवाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओपी श्री विनय कुमार एवं डीएसपी श्री राजेश झा शामिल हुए। अतिथियों ने छात्रों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव हेतु सजगता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने तथा सोशल मीडिया पर सोच-समझकर व्यवहार करने का आग्रह किया। साइबर क्राइम शाखा के हेड कॉन्स्टेबल श्री लोकेश सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान, ओटीपी शेयरिंग और साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनजान कॉल या संदेशों में व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें तथा मजबूत पासवर्ड का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यू.के. ध्रुव, डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. साक्षी बजाज (एनएसएस प्रभारी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलई के प्राचार्य, शिक्षक गण, ग्राम पंचायत बिलई के सरपंच, पंच एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने साइबर सुरक्षा विषय पर नारे, पोस्टर एवं लघु नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों व विद्यार्थियों में डिजिटल सुरक्षा एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook