सूरजपुर : प्राकृतिक आपदा पीडित 08 हितग्राही को 32 लाख रूपए की राषि स्वीकृत
सूरजपुर 16 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 08 हितग्राहियों के परिजनों व निकटतम वारिषों को राहत राषि करीब 32 लाख रूपये की स्वीकृती दी गई है। जिसमें विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम परषुरामपुर से मृतिका सनमेत पति स्व. जीत राम जाति पण्ड़ों की मृत्यु 10 जुलाई 2019 को जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पुत्र रामभरोष को, ग्राम लक्ष्मणपुर से मृतक रामाषंकर की मृत्यु 21 सितंबर 2018 को तालाब के पानी में डूबने से होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता रामकरन को, ग्राम गौरीपुर के मृतक उमेष राजवाड़े आत्मज राजू राजवाड़े जाति रजवार की मृत्यु 15 जुलाई 2019 को डबरी के पानी में डुबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता राजू राजवाड़े को, ग्राम तेलाईकछार से मृतक संतोष साहू आत्मज रामकुमार साहू जाती तेली की मृत्यु 17 अक्टूबर 2019 को पोखरी के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नि बेलावती को, ग्राम दवना से मृतिका तीरथलाल आत्मज अद्यन साय जाति गोड़ की मृत्यु 29 सितंबर 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी माता श्रीमती धनेष्वरी सिंह को, ग्राम गौरीपुर से मृतिका उमेष्वरी राजवाड़े पिता राजू राजवाड़े जाति रजवार की मृत्यु 15 जुलाई 2019 को डबरी के पानी मे डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पिता राजू राजवाडे को, विकासखण्ड भैयाथान ग्राम बरौधी से मृतका जमुना बाई पति विजय की मृत्यु 22 अगस्त 2017 को कुआ के पानी में डूबने से होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति विजयकुमार को, विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम सेन्दुरी से मृतक चन्दन सिंह आत्मज आलम साय जाति गोंड़ की मृत्यु 31 अगस्त 2018 को बांध के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नि फुलमेत को, चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।
Leave A Comment