सूरजपुर : जिले के समस्तदेशी-विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक होगा
सूरजपुर 16 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग मंत्रालय रायपुर पत्र के परिपालन में जिले के समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकानों का संचालन के समय में आंषिकसंषोधन किया गया है। जिससे जिला सूरजपुर के समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकनों का संचालन समय प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकानों के संचालन के संबंध में पूर्व में जारी निर्देष यथावत रहेंगे।
Leave A Comment