छात्रों को सक्षम बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही 'सक्षम' सूरजपुर
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक लेकर अध्ययनरत छात्रों की समस्याओं के समाधान व सुचारु रुप से ई-लाइबे्ररी संचालन के लिए दिये आवष्यक निर्देष
सूरजपुर: सक्षम सूरजपुर पहल का मुख्य उद्देष्य प्रत्येक वर्ग के छात्रों को आवष्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ चुनौतियों पर सफलता हासिल करने के लिए सक्षम बनाने के लिए जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा प्रारंभ किये गये इस बहुआयामी पहल के अंतर्गत अलग-अलग चरणों में आयोजन कर षिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास से छात्र वर्ग निजी संस्थानों के जगह जिला प्रषासन के माध्यम से संचालित सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु ई-लाइबे्ररी में पुस्तक उपलब्ध रहेगी। जिससे नगर एवं दूरस्त ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसी क्रम में आज संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सक्षम सूरजपुर अंतर्गत ई-लाइब्रेरी में महाविद्यालयों में उपलब्ध पुस्तकों को जोड़ने के लिए जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें ई-लाइब्रेरी के कार्यों का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया की सक्षम सूरजपुर ई-लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तक उपलब्ध कराना ही नहीं वरन जिले में शिक्षा के प्रभाव को विस्तृत रूप देने के लिए सक्षम सूरजपुर को प्रारंभ किया गया है। सक्षम सूरजपुर अंतर्गत मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाये जाते हैं जिसमें छात्रों को मार्गदर्शन एवं परामर्श भी निःशुल्क प्राप्त हो रहा है। ई-लाइब्रेरी के अंतर्गत जिले के छात्रों के साथ ही पुस्तक प्रेमियों को उनकी इच्छा के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध हो ऐसा एक ग्लोबल माध्यम तैयार किया गया है इससे दूरस्थ अंचल के भी सदस्य अथवा छात्र ई-लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया महाविद्यालय को ई-लाइब्रेरी से जोड़कर अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिया जा सकता है महाविद्यालय में कई ऐसी पुस्तकें उपलब्ध होती हैं जो पंजीकृत सदस्यों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी।
बैठक में उपस्थित समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रभारियों को ई-लाइब्रेरी की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के लाइब्रेरियन की आई0डी0 से छात्रों एवं सदस्यों को पंजीकृत कर आईडी प्रदान करना, महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों को ई-लाइब्रेरी में जोड़ना, सदस्यों एवं छात्रों को बुक इशु करना एवं सदस्यों एवं छात्रों से बुक प्राप्त करना तथा इसी प्रकार अन्य कार्यों को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण श्री विनीत साहू ईडीएम एवं सहयोगी ऑपरेटर श्री दीपक के द्वारा प्रदाय किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र सिंह क्षत्रि, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री शशिकांत सिंह, जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment