ब्रेकिंग न्यूज़

 राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित
TNIS
 
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं गणित की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संपन्न

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देषानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुषल मार्गदर्षन तथा जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री व जिला मिषन समन्वयक श्री शषिकांत सिंह की उपस्थिति में 05 फरवरी 2020 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् एवं श्री चंद्रषेखर वेन्कटरमन की जीवनी पर आधारित भाषण, पोस्टर, पहेली, रंगोली प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रमों का जिला स्तरीय आयोजन डाॅ0 वसीम रजा वैज्ञानिक रायपुर की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में किया गया।

उक्त कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, कु0 गरिमा यादव, मार्डन काॅन्वेंट स्कूल प्रतापपुर, द्वितीय प्रषांत कुषवाहा, शा0उ0मा0वि0 करवां एवं सिद्धार्थ कुमार बरेठा, शा0मा0वि0 बालक रामानुजनगर तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चंचल गुप्ता, शा0मा0मा0वि0 प्रतापपुर, द्वितीय प्रेमकुमारी राजवाडे़, शा0उ0मा0वि0 लटोरी, एवं चंचल बघेल, शा0मा0वि0 देवनगर तृतीय स्थान पर रहे। पहेली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दास शा0क0उ0मा0वि0 प्रतापपुर, द्वितीय अनामिका तिवारी तथा मिथलेष ठाकुर द्वितीय तथा ज्ञान सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये। पहेली प्रतियोगिता में सुमन देवांगन शा0क0उ0मा0वि0 प्रतापपुर प्रथम रही इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रविकांत वैष्णव, शा0उ0मा0वि0 लटोरी, द्वितीय जय सिंह, शा0उ0मा0वि0 ओड़गी, तथा प्रियांषु सिंह मराबी, बालक उ0मा0वि0 रामानुजनगर तृतीय स्थान हासिल किये। चयनित प्रतिभागियों राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इनके पोस्टर एवं पेंटिंग आदि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्षनी हेतु भेजे जायेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook