जशपुरनगर : कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सभी विकासखंडो के बैंकर्स की बैठक ली
डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों के लोन की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वीडियो कांफे्रस के माध्यम से जिले के आठ विकासखंडों के सभी बैंकर्स की डीएलसीसी की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से लोन की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, मत्स्य अधिकारी श्री डी.के. इजारदार, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर श्री नीलांकर बासु, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न विकासखंडों के बैंकर्स इलाहबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, एक्सीस बैंक, स्टेट बैंक और जनपद स्तर के अधिकारीगण आॅनलाईन वीडियों काफेंस से सीधे जुड़े।

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को प्राथमिकता देते हुए अपनी दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से जरूरत मंदों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की शासन द्वारा दिए गए प्रक्कलन के तहत् पात्र हितग्राहियों को रोजगार के लिए लोन की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आवश्यक राशि उपलब्ध कराने तथा उनके आवेदनों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने में बैंकर्स अपना दायित्व निभाएं। उन्होंनेे कहा कि बैंक आने वाले हितग्राहियों के साथ अच्छे से व्यवहार करें और संवेदनशीलता के साथ उनके समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजनाओं से संबंधित जानकारी भी सहजता एवं सरलता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा लोन के लिए बैंकों में आवेदन किए जाते हैं तो पात्रता की श्रेणी में विद्यार्थियों को लोन की राशि स्वीकृत करें ताकि कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने बैंकर्स से कहा कि लोन के लिए प्रकरण आते है तो पात्रता श्रेणी वालें लोगों का लोन स्वीकृति दें। और जिनके आवेदनों में कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी को अवगत कराके जरूरी कागजात की पूर्ति करवा लें ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को लोन से वंचित न होना पड़े। इस दौरान विभिन्न बैंकों के सीडी रेसियो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जिला पंचायत कार्यलय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल अन्त्योदय योजना,अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
Leave A Comment