जशपुरनगर : रोकाछेका के क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 18 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने महात्मां गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायत के सीमा के भीतर निर्मित गौठान अंतर्गत रोका छेका कार्यक्रम का क्रियान्वयन किए जाने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने जषपुर जनपद के ग्राम पंचायत पोरतेंगा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जषपुर, ग्राम पंचायत झरगांव हेतु उप वनमण्डलाधिकारी जषपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कुनकुरी जनपद के ग्रामपचंायत बनकोम्बो हेतु अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, ग्राम पचंायत फरसाकानी हेतु उपवनमण्डलाधिकारी कुनकुरी, फरसाबहार जनपद के डोंगादरहा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार, ग्राम पंचायत बोखी के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पत्थलगांव जनपद बहनाटांगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव, खजरीढाप ग्राम पंचायत के लिए कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण संभाग पत्थलगांव, कांसाबेल जनपद के ग्राम पचंायत कोटानपानी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जषपुर, बगिया ग्राम पंचायत के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एव बाल विकास विभाग जषपुर, बगीचा जनपद के ग्राम पंचायत जुरगुम के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग जषपुर, दुर्गापारा ग्राम पंचायत हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जषपुर, दुलदुला जनपद के ग्राम पंचायत रायडीह के लिए सहायक संचालक रेषम विभाग जषपुर, दुलदुला ग्राम पंचायत के लिए सहायक अभियंता क्रेडा विभाग जषपुर एवं मनोरा जनपद के ग्राम पंचायत रेमने के लिए उपसंचालक कृषि जषपुर तथा सोनक्यारी ग्राम पंचायत हेतु मत्स्य विभाग के सहायक संचालक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment