जशपुरनगर : खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जिले के 26 षासकीय एवं 2 निजी चिकित्सालय पंजीकृत
अन्तयोदय व प्राथमिकता राषनकार्डधारियों को प्रतिवर्ष 5 लाख एवं अन्य राषनकार्डधारियों को 50 हजार तक ईलाज की सुविधा दी जा रही है
ई-कार्ड बनवाने के लिए कोई भी षासकीय पहचान पत्र के साथ राषन कार्ड लाना होगा अनिवार्य
जशपुरनगर 18 जून : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जषपुर श्री पी. सुथार के निर्देषन में जिले में कुल 26 षासकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विषेष सहायता योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय जषपुर सहित 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र षामिल है। साथ ही जिले में 2 निजी चिकित्सालय हाॅलीक्रास अस्पताल कुनकुरी एवं सिटी हेल्थ सेंटर जषपुर में भी इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।
श्री सुथार ने बताया कि इन सभी चिकित्सालयोें में सभी पात्र हितग्राहियों अथवा मरीजों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है जिसके अंतर्गत अन्तयोदय व प्राथमिकता के क्रियाषील राषन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख का ईलाज की सुविधा दी गई है तथा षेष सभी प्रकार के अन्य क्रियाषील राषन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार तक की ईलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार के सभी सदस्य निर्धारित सीमा तक ईलाज की सुविधा ले सकते हैै। सभी पंजीकृत अस्पताल में हितग्राहियों के सहायता एवं पंजीयन के लिए कर्मचारी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति किसी भी प्रकार का षासकीय पहचान पत्र के साथ राषन कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ लेकर योजना का ई-कार्ड बनवा सकते है। यदि किसी परिवार अथवा व्यक्ति के पास पहले से बना आयुष्मान कार्ड है तो उसके द्वारा भी उनका ईलाज किया जाएगा।
यदि किसी व्यक्ति के पास राषनकार्ड है लेकिन उसके परिवार के सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है तो पहले उसे छूटे सदस्य का नाम राषनकार्ड में जुड़वाना होगा। साथ ही किसी के पास राषन कार्ड नहीं है तो उसे राषनकार्ड बनावाना होगा। श्री सुथार ने बताया कि पात्र परिवार देष के कहीं भी किसी पंजीकृत अस्पताल में अपना उपचार करवा सकता है। उन्होंने बताया कि डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित जानकारी एवं अस्पतालों की सूची का इेेलण्बहण्दपबण्पद एवं चउरंलण्हवअण्पद से प्राप्त कर सकते है। षिकायत एवं अन्य जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 104 या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना षाखा से प्राप्त कर सकते है।
Leave A Comment