जशपुरनगर : नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 18 जून : कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री महादेव कावरेे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी ग्राम सुराजी योजना नरवा, गरूवा,घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत गरवा एवं चारागाह विकास के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा जषपुर, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जसपुर, उप संचालक कृषि एवं सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग जषपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री कावरे ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त कार्यक्रम का पाक्षिक प्रगति प्रतिवेदन एनजीजीबी की वेब पोर्टल में प्रविष्ट करने एवं कार्य प्रगति संबंधित जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को उपलब्ध कराने के आदेश जारी दिए हैं।
Leave A Comment