ब्रेकिंग न्यूज़

 गोबरधन योजना से सुन्दरपुर ग्राम की महिलाओं में आई खुशहाली

सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में जनपद पंचायत भैयाथान के आदर्ष गौठान ग्राम पंचायत सुन्दरपुर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी गोबरधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस संयंत्र की स्थापना की गई है। जिसमें 10 क्यूबिक टन क्षमता वाले बायो गैस संयंत्र से 15 परिवार को प्रतिदिन सुबह शाम 2-2 घंटे गैस भोजन बनाने हेतु मिल रही है।

पूर्व में यहां की महिलाएं लकड़ी से भोजन पकाती थी जिससे गांव की माताओं- बहनों को धुएं से नुकसान पहुंचता था एवं लकड़िया इकट्ठा करने हेतु छोटे-छोटे बच्चों को भी भेजा जाता था जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता था।
बायो गैस संयंत्र स्थापना के पश्चात् सत्तीपारा के लाभान्वित 15 परिवारों की माताओं-बहनों को अब रसोई के धुएं से निजात मिल गई है एवं बच्चे भी रसोई हेतु लकड़िया इकट्ठा करने नहीं जाते है जिससे इन परिवारों के बच्चे समय पर स्कूल जाते है एवं पढ़ाई पर भी ध्यान दे पा रहे है। महिलाओं का भी समय बचता है जिससे वे खेती व अन्य कार्यो में ज्यादा समय दे पाते है तथा उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

प्रतिदिन बायो गैस संयंत्र में लगभग 250-300 किलोग्राम ताजे गोबर एवं 250 लीटर पानी की आवष्यकता पड़ती है जिसके लिए सभी लाभाविन्त परिवार सामूहिक सहभागिता के तहत स्वयं से सुबह शाम गोबर संयं़त्र में लाकर डालते है, तथा बायो गैस से निकलने वाले स्लरी खाद को आदर्ष गौठान में विक्रय करने हेतु एवं स्वयं के बाड़ी में उपयोग कर जैविक खेती को अपना रहे है। सभी परिवार बायो गैस संचालन हेतु 100 रुपये प्रतिमाह सहयोग राषि भी देते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook