ब्रेकिंग न्यूज़

 विज्ञान संकाय से संबंधित सभी प्रायोगिक परीक्षाएॅ फरवरी 2020 में की जायेंगी संपन्न महाविद्यालयीन छात्र सतत् संपर्क में रहें- डॉ. एस.एस. अग्रवाल
TNIS 

सूरजपुर : षासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर से मुख्य परीक्षा 2020 में विज्ञान संकाय से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त नियमित/स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को डाॅ एस.एस. अग्रवाल प्राचार्य के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया है कि विष्वविद्यालय के निर्देषानुसार समस्त प्रायोगिक परीक्षाएॅ माह फरवरी 2020 में ही सम्पन्न की जानी है जिसके लिए समस्त विज्ञान संकाय से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को महाविद्यालय से सतत् सम्पर्क में रहने कहा है। उन्होंने बताया है कि वाह्य परीक्षक से तिथि प्राप्त होते ही अल्प सूचना पर प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा में अनुपस्थिति का दायित्व परीक्षार्थी का होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook