जशपुरनगर : कोरोना महामारी से संबंधित उचित जानकारी के लिए डाॅ. पैकरा एवं प्रेस विज्ञप्ति संबंधित जानकारी देने के लिए मनीषा कुजूर प्रभारी नियुक्त
जशपुरनगर 19 जून : जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जषपुर श्री पी. सुथार के निर्देषन में कोरोना महामारी के संक्रमण से संबंधित उचित जानकारी व अन्य सूचना देने के लिए जिला सर्वेलेन्स अधिकारी आईडीएसपी जषपुर डाॅक्टर श्री आर.एस. पैंकरा एवं प्रेस विज्ञप्ति संबंधित अधिकारिक जानकारी तैयार करने के लिए प्रभारी मीडिया अधिकारी स्थानीय कार्यालय जषपुर श्रीमती मनीषा कुजूर को नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment