जशपुरनगर : जिले के पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को मानसिक तनाव एवं अवसाद से बचाने के लिए योगा क्लासेस का आयोजन
जशपुरनगर 19 जून : जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीषंकर लाल बघेल के निर्देषन एवं रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपनें कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान बढ़ते अवसाद व मानसिक तनाव को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अवसाद तथा तनाव की स्थिति से बचाने के लिए स्पंदन कार्यक्रम के तहत् योगा क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत श्रीमती मधु मिश्रा व उनके टीम के द्वारा कम्युनिटी हॉल जशपुर में प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.00 बजे तक सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को जुम्बा डांस कराकर योगाभ्यास कराया जा रहा है।

Leave A Comment