ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : समृद्धि की पहली सीढ़ी स्वच्छता-विधायक विनय भगत

विधायन श्री विनय भगत ने ग्राम सुरजुला में ठोस कचरा एवं अपशिष्ट प्रबंधन का डोर टू डोर संग्रहण एव पृथक्करण के लिए स्वच्छग्रहियो को दिखाई हरि झंडी
स्वच्छग्रहियो ने दिया अस्वासन गांव की हर गली और गॉंव रखेगे स्वच्छ

जशपुरनगर 19 जून : ग्राम पंचायत सुरजुला में ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा किया गया। ठोस कचरा एवं अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर घरों से निकलने वाले सूखे कचरे का संग्रहण डोर टू डोर कलेक्शन के माध्यम से  किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय भगत ने ग्राम वासियों को स्वच्छता की महत्वता एवं उपयोगिता बतलाते हुए बताया कि समृद्धि का द्वार स्वच्छता है। यदि हमारे घर-आंगन,आस-पड़ोस में स्वच्छता रहेगी तो हम भी बीमारियों से दूर रहेगे और बीमारी में खर्च होने वाले पैसे को बचा सकते हैं। उन्होनें कहा कि अधिकांश बीमारियां गंदगी के कारण फैलती हैं जो मानव समाज को बड़ी मात्रा में संक्रमित करते हैं। वर्षा के दिनों में दूषित जल एवं गंदगी के कारण अनेक जल जनित बीमारियों का प्रादुर्भाव होता है। इसलिए हमें अपने घर के आस-पड़ोस में गंदा पानी जमा नहीं  होने देना चाहिए, साथ ही कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रहने के लिए हमें मास्क के उपयोग,  नियमित रूप से हाथों को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से ककरना चाहिए जिससे हमारा जीवन स्वच्छता से समृद्धि की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष संजू भगत, सरपंच सुरजुला, एवं स्वच्छ भारत मिशन से राजेश जैन उपस्थित रहें।

बोकी, घोलेंग, मनोरा एवं फरदबहार में भी हुआ शुभारंभ

ग्राम पंचायत बोकी आज सेगरिकेशन शेड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद सद्स्य श्रीमती सावित्री सिंह, सरपंच श्रीमती कांति रानी कुजूर,सचिव शुशिला कुजूर, स्वसहायता समूह में जीवनदीप समूह, रोजगार सहायक अनुपम केरकेट्टा, तकनीकी सहायक उमाकांत तिर्की उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घोलेंगे में एसएचजी सेड का आज सुभारंभ प्रगति स्वसहायता समूह, उपसरपंच कृति टोप्पो, एवं सचिव बुध नाथ राम के द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित तकिनिकी सहायक अर्चना यादव , करारोपान अधिकारी परियोजन एक्का, वार्ड पंच उपस्थित थे एवं ग्राम पंचायत मनोरा में एसएचजी शेड का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष श्री संजू भगत जी के द्वारा किया गया।  जिसमेंएकता स्वसहायता समूह के स्वच्छग्रही महिलाएं, सरपंच श्रीमती तुलसी भगत, ग्राम पंचायत सचिव विष्णु सिंह, मिशेल खलखो, एवं मनोज एक्का उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook