जशपुरनगर : 6 नये कोरोना संक्रमित मिलने के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 104
जिले के 57 कोरोना एक्टिव मरीजों उपचार के उपरांत स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 47
जिले के समस्त क्वारेंटाईन सेंटरों में श्रमिकों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए काउंसिलिंग की व्यवस्था उपलब्ध
जिले में अब तक 3266 लोगों का लिया गया सेम्पल
जशपुरनगर 19 जून : जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार के मार्गदर्षन में जिलेें में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए लगातार स्वास्थ्य अमला प्रयासरत है। जिसके लिए समस्त विकासखंड में सैॅम्पल कलेक्षन किया जा रहा है। श्री सुथार ने बताया कि जिले में आज 6 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है जिनमें विकासखंड फरसाबहार में 3,कुनकुरी में 2 एवं विकासखंड कांसाबेल में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है। सीएमएचओ जषपुर से मिली जानकारी के अनसुार आज जिले के 9 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के पष्चात पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे स्वस्थ होकर डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 57 हो गई है एवं जिले में अब एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 47 है।
श्री सुथार ने बताया कि जिले में अब तक 3266 सैम्पल कलेक्षन किया गया है। जिनमें 104 मरीज कोरोना पाजीटिव मिले है। जिसके अंतर्गत विकासखंड पत्थलगांव से 444 सैम्पल लिए गए है जिनमें 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार विकासखंड फरसाबहार से 387 सैम्पल लिए गए है जिनमें 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, विकासखंड कांसाबेल से 282 सैम्पल लिए गए है जिनमें 08 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, विकासखंड कुनकुरी से 414 सैम्पल लिए गए है जिनमें 08 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, विकासखंड दुलदुला से 487 सैम्पल लिए गए है जिनमें 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, विकासखंड बगीचा से 532 सैम्पल लिए गए है जिनमें 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, विकासखंड जषपुर से 571 सैम्पल लिए गए है जिनमें 08 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, लोदाम से 173 सैम्पल लिए गए है जिनमें 07 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, विकासखंड मनोरा से 149 सैम्पल लिए गए है जिनमें 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त क्वारेंटाईन एवं आईसोलेषन सेंटर में भर्ती किये गए मरीजों के मानसिक तनाव एवं अवसाद की स्थिति से बचाने के लिए समस्त क्वारेंटाईन सेंटरों में काउंसिलिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंनं बताया कि इस कार्य के संबंध में समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुनकुरी लोदाम मनोरा एवं जषपुर के लिए डाॅ. के आर. खुसरो मोबाईल नंबर 7748090330 एवं डाॅ. के. ए. खान मोबाईल नंबर 7745943781 एवं विकासखंड कांसाबेल, फरसाबहार, पत्थलगांव व बगीचा के लिए डाॅ. अनामिका मिंज मोबाईल नंबर 8839141427 की नियुक्ति की गई है।
Leave A Comment