महासमुंद : रोका-छेका व्यवस्था शुरू होने पर चरवाहे झुमकर नाचते रहे
महासमुंद : मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आज महासमुंद जिले के निकटस्थ ग्राम बरोण्डाबाजार में आयोजित रोका-छेका परम्परा कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचने पर चरवाहे झुमकर नाचने लगें। फसल बुवाई कार्य से पूर्व खुले चराई कर रहे पशुओं पर नियंत्रण तथा पशुधन प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था हेतु रोका-छेका व्यवस्था की शुरूआत हुई। ग्राम बरोण्डा बाजार के गौठान में रोका-छेका शुरू होने पर काफी खुश हुए और मनमोहक दोहा सुनाकर झूमकर नाचते रहे। प्रभारी मंत्री श्री लखमा एवं उपस्थित नागरिकों ने ताली बजाकर चरवाहों की सराहना की और कहा कि वे मवेशियों का अच्छी तरह देखभाल करें।

Leave A Comment