जशपुरनगर : कलेक्टर ने जिले के समस्त विकासखंडो के खाद्य निरीक्षक एवं पीडीएस संचालको की मोबाईल एप्लिकेषन के माध्यम से खाद्यान भंडारण के संबंध में ली जानकारी
सभी पीडीएस विक्रेताओं को हर माह 10 तरीख तक बकाया राषि जमा करेने कलेक्टर ने दिए निर्देष
समय पर बकाया राषि जमा नहीं करने वाले पीडीएस विक्रेता को निरस्तीकरण की कार्रवाही करें- कलेक्टर
सभी पीडीएस दुकानों में समय रहते केरोसिन सहित अन्य खाद्यानों का भण्डारण करा ले
कलेक्टर ने सभी पीडीएस विक्रेताओं को बारदाने के उठाव के संबंध में दिए निर्देष
डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से आज मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस - कलेक्टर
जशपुरनगर 20 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिले के विकासखंडो के खाद्य अधिकारी, समस्त खाद्य निरीक्षक पंचायत सचिव एवं उचित मूल्य दुकानों के संचालकों की मोबाईल एप्लिकेषन के माध्यम से बैठक लेकर सार्वजनिक खाद्य वितरण के तहत उचित मूल्य की राषन दुकानों में खाद्यान वितरण एवं भण्डारण की जानकारी ली। बैठक मेें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जषपुर श्री के. एस. मण्डावी, जिला खाद्य अधिकारी श्री जी. एस. कंवर, डीएम नान, डीएमओ मार्कफेड, सहित समस्त विकासखंडो के अनुविभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, खाद्य निरीक्षक, सचिव, पीडीएस विक्रेता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जुडे़ रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री कावरे ने जिले के समस्त षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उचित मूल्य की राषन दुकानो को सही समय पर खुलने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी पीडीएस दुकानों में खाद्यानों की विक्रय दर एवं भण्डारण मात्रा अनिवार्य रूप से प्रदर्षित किया जाए। किसी भी पीडीएस दुकानों में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर किसी भी खाद्यान का वितरण नहीं किया जाना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने पंचायत क्षेत्रों के सचिव सहित पंच-सरपंच को भी निगरानी करने के निर्देष दिए है।
श्री कावरे ने पीडीएस दुकानों में खाद्यान भण्डारण की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी पीडीएस संचालक खाद्यान वितरण की बकाया राषि निर्धारित समय पर जमा कराए। उन्होने बताया कि विक्रेता द्वारा समय पर बकाया राषि जमा नहीें किये जाने के कारण पीडीएस दुकानों में खाद्यान भण्डारण में समस्या उत्पन्न होती है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को इस संबंध में निर्देष देते हुए कहा कि सभी पंचायतो में हर माह की 10 तारीख तक राषि जमा कराना सुनिष्चित करें तथा जिस भी पंचायत में पीडीएस दुकान के संचालन एवं राषि जमा करने में विलंब होती है उन पंचायतो के पीडीएस संचालक को निरस्तीकरण की कार्रवाही किया जाए।
बैठक में श्री कावरे ने कहा कि बरसात के समय में जिले के दूरस्थ ग्रामीण पहुंच विहीन क्षेत्रों में समय रहते ही खाद्यान का भण्डारण सुनिष्चित करा ले जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण लोगों को खाद्यान से संबंधित किसी प्रकार समस्या न हो। उन्होंने सभी पीडीएस दुकानों में चावल, गेहूं, नमक, चना के साथ ही केरोसीन तेल एवं अरहर दाल का भी भण्डारण कार्य पूर्ण कराने के निर्देष दिए। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी जषपुर श्री कंवर ने बताया कि सभी पीडीएस दुकानों को वित्तीय पोषण की राषि वितरित की जानी है इसके लिए सभी पीडीएस संचालक पीडीएस दुकान का खाता क्रमांक दो दिवस के अंदर अनिवार्य रूप जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय में जमा कराना सुनिष्चित करे।
बैठक में कलेक्टर श्री कावरे ने खाली बारदानों को मार्कफेड के संग्रहण केन्द्र में भण्डारित करने के निर्देष दिए। उन्होने कहा कि सभी पीडीएस विक्रेता अपने पास रखे बारदानों का 50-50 नग का बंडल बना कर बारदानो में दुकान एवं स्थान के नाम का टैग लगा कर खाद्यान वितरण के लिए जाने वाले परिवहन गाड़ियों के माध्यम से मार्कफेड संग्रहण केन्द्र में भण्डारित करा लें। इससे धान खरीदी के समय बारदानों के उठाव में आने वाले समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी बारदाने संग्रहण केन्द्र में सुरक्षित रखें जाएगें।
बैठक में कलेक्टर श्री कावरे ने 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों में सार्वजनिक अथवा सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन न करने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग दिवस जिले में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मनाया जाएगा। जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक सहित क्वारेंटाईन सेंटरों मे रहने वाले सभी श्रमिकों को योग दिवस पर अपने घरों एवं सेंटरों से ही टीवी, लेपटाॅप, मोबाईल इत्यादि डिजिटल उपकरणों के माध्यम से योग करेने एवं योग करते हुए अपने तस्वीर संबंधित व्हाट्सएप्प ग्रुप में साझा करेने के निर्देष दिए। बैठक में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुडे रहे।
Leave A Comment