जशपुरनगर : बालाछापर एवं गुटरी के चाय बगान के लिए कलेक्टर ने 3 करोड़ 94 लाख राशि की स्वीकृति दी
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चाय की खेती करने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित
जशपुरनगर 20 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जशपुर जिले के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सार्थक कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने जशपुर विकास खंड के बालाछापर में चाय बगान के लिए 9.11 हेक्टेयर में चाय उत्पादन के लिए 1 करोड़ 77 लाख की राशि एवं गुटरी में 11.9 हेक्टेयर में चाय बगान के लिए के लिए 2 करोड़ 17 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चाय की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जशपुर के किसान मिर्च, काजू, लिची चाय काफी की अच्छी खेती करते हैं और दूसरे राज्यों में भी काजू, चाय, काफी की अच्छी मांग है। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों को चाय उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत किए गए राशि में मजदूरों को पौधा लगाने और गड्ढा खोदने के लिए भी बालाछापर चाय बागान के लिए 32 लाख का मजदूरी भुगतान षामिल है। इसी प्रकार गुटरी के चाय बगान में पौधे लगाने एवं गड्ढा खोदने के लिए 43 लाख 35 हजार का मजदूरी भुगतान षामिल है।
Leave A Comment