ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर एवं एसपी बाजारडांड पहुंचकर जले जूता चप्पल दुकानों के प्रभावित हितग्राहियों से मुलाकात कर जानकारी ली

शासन द्वारा प्रभावितों को यथासंभव दिया जाएगा मुआवजा

जशपुरनगर 20 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक जषुपर श्रीषंकर लाल बघेल ने जषपुर के बाजारडांड के जले जूता-चप्पल दुकानों के प्रभावित हितग्राहियों से मुलाकात करके उनकी छति-पूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने यथासंभव मुआवजा देने का आष्वासन दिया है। कलेक्टर ने दुकानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली और बाजार के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देष अधिकारी को दिए है। कलेक्टर ने प्रभावित 7 हितग्राही से मुलाकात की इनमें मकसूद, षकील खान, वकील खान, जलील खान, आलमगिर मलिक, अलाउद्दीन खान के जूता-चप्पल क्षति ग्रस्त हुए है। एजाज रियाज मलिक के दुकानों की क्षति हुई है। इस अवसर पर एसडीएम जषपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, सीएमओ जषपुर श्री बुनकर, तहसीलदार श्री मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook