ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
स्कूल खुलने से पूर्व बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकें सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश
कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की
विडियो काल से कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली
 
जशपुर: कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विश्राम गृह में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर खनिज न्यास निधि के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस मंडावी स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने खनिज न्यास निधि से दिए गए कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।
 
कार्यों के धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने ने शिक्षा अधिकारी को स्कूल खुलने से पूर्व बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में कोवि-19 अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि कोरोना  मरीजों को  जिले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर मरीजों को रायपुर अस्पताल रिफर किया जाता है उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित कोवि-19 अस्पताल में भर्ती मरीज से विडियो काल के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। लाईवलीहुड काॅलेज में स्थापित आईशोलेसन सेंटर में भी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मरीजों से बातचीत करके उनका हाल चाल जाना। इस आईशोलेसन सेंटर में 18 मरीजों को रखा गया है और डाॅक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook