जिले से दो छात्राओं के विज्ञान माॅडल का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्रि से प्राप्त जानकारी अनुसार 05 फरवरी 2020 से 07 फरवरी 2020 तक राज्य स्तर पर आयोजित इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदषर्नी में सूरजपुर जिले की दो छात्राओं के माॅडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। जिसमें प्रतापपुर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर की प्रभावती पोर्ते पिता श्री वीर सिंह कक्षा 10 वीं के माॅडल विषय स्टेपलर विथ पेपर कटर एवं सूरजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की चन्दा कुषवाहा पिता जय प्रकाष कुषवाहा कक्षा 9 वीं के माॅडल बहुद्देषिय हल फाॅर एग्रीकल्चर का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन हेतु हुआ है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने दोनों ही छात्राओं को बधाई देते हुए जिले का नाम रौषन करने शुभकामनाएॅ दी हैं।

Leave A Comment